Herbal Health Products demands for healthy lifestyle

169
Herbal Health Products

इस आधुनिक युग में Fitness एक चैलेंज बन गई है इसके कई प्रमुख कारण है

 Busy लाइफ स्टाइल,  खराब खानपान, कम सोना, मोबाइल और लैपटॉप पर हमारी व्यस्तता, तनाव में काम करना आदिI

 सुझाव के रूप में लोगों का मानना है कि हमें Daily Exercise और Yoga करके अपने को फिट रख सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि अगर हमारा खान-पान अच्छा नहीं होगा और हमारे शरीर में वह शक्ति नहीं होगी तो हम योगा और एक्सरसाइज से भी अपने को फिट नहीं रख सकते हैं !

खानपान के सामान की शुद्धता  जिस ढंग से नीचे जा रही है हम बहुत हद तक उस पर निर्भर होकर नहीं चल सकते हैं  यही कारण है कि इन दिनों हर्बल न्यूट्रिशन प्रोडक्ट काफी डिमांड में है जो हमारे शरीर की जरूरत और खानपान के बाद भी हमारे शरीर में रह जाने वाली कमियों को दूर करने में सहायक हैI

Herbal Health Products का इस्तेमाल हम बीमार पड़ने के बाद ही नहीं, बल्कि बीमार नहीं पड़ने के लिए भी कर सकते हैं जो कि आज भागती-दौड़ती दुनिया की जरूरत हैI आज हम उस दौर से गुजर रहे हैं जहां हर लोग अपने को fit रखना चाहता है, कम बीमार पड़ना चाहता है और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से अपने को स्वस्थ बनाए रखना चाहता हैI

करक्यूमिन एक ऐसा भारतीय हर्बल प्रोडक्ट है जिसे विदेशों  में “भारतीय अमृत” के रूप में अपनी पहचान बनाई है 

यह बहुत ही लाजवाब हर्बल प्रोडक्ट है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मददगार हैI यह कई गंभीर बीमारियां होने से बचाती है साथ ही साथ कई गंभीर बीमारियां होने के बाद भी यह हमें पुनः स्वस्थ होने में मदद करती हैI

 Curcumin का मुख्य स्रोत हल्दी है जो हर भारतीय के रसोई घर में आराम से उपलब्ध है भारतीय भोजन में हल्दी का अहम रोल है भारतीय मसालों में हल्दी एक मुख्य मसाला है जिसका इस्तेमाल हम दाल और सब्जी बनाने में  मुख्यतः करते हैंI हल्दी में इतने सारे गुण हैं तो सोचो  हल्दी में पाए जाने वाले 5 से 10 ग्राम करक्यूमिन गुणों का खजाना नहीं होगा तो क्या होगा,इसलिए इसे भारतीय अमृत बोला जाता हैI

Curcumin के कुछ  प्रमुख फायदे है-

  • एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर
  • ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाता है
  • वजन घटाने में उपयोगी
  • त्वचा संबंधित रोगों में उपयोगी
  • लिवर को स्वस्थ रखने में उपयोगी
  • रक्त के थक्के को रोकता है
  • हृदय को स्वस्थ रखता है, हृदय रोग के जोखिम को कम करता है
  • कैंसर विरोधी गुण
  • डिप्रेशन को दूर करने में उपयोगी
  • गठिया से बचाता है और दर्द को कम करता है ( joint pain )
  • Anti-Aging

और कई फायदे हैं इस हर्बल प्रोडक्ट के,इसलिए हमें daily base पर Curcumin  का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य ही धन हैI

Also Read :- Ashwagandha health benefits and side effects